दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल बहुत ही काफी कमाल का होने वाला है, क्योंकि आज मैं आपको एक ऐसे फाइल मैनेजर के बारे में बताने वाला हूं जो फाइल मैनेजर आपक
तो दोस्तों सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना लेना होगा जो एप्लीकेशन फाइल मैनेजर है। इस एप्लीकेशन का नाम है ES File Explorer डाउनलोड करने के लिए जो आपको जो Install Now का बटन दिया गया है उस पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हो।

ES File Explorer फ़ाइलें एवं प्रोग्राम्स को व्यवस्थित करने के लिए एक बढ़िया उपकरण है। यह बहुतायत अतिरिक्त विशेषताओं के साथ आता है , जैसे चल रहे एप्पस को हटाना, डायरेक्ट क्लाउड ड्राइव स्टोरेज (Dropbox, Google Drive, or Skydrive के द्वारा) और एक FTP ग्राहक ताकि आप इसे अपने मोबाइल डिवाइस तथा कम्प्यूटर दोनों पे इस्तेमाल कर सकें।
यह प्रोग्राम कोई भी Android उपयोगकर्ता को आसानी से अपनी सारी फ़ाइलें संभालने और आपके मोबाइल डिवाइस से कुछ भी एेक्सेस करके शेयर करने देता है। तस्वीरें अपलोड करना, सिनेमा देखना और अपने 3G संपर्कों को सम्भालना अब और भी आसान है।
आपके फाइलों के साथ काम करने के समय, डेस्कटॉप कम्प्यूटर्स में आपके सुपरिचित कॉपी,पेस्ट, कट, क्रिएट, डिलीट और रीनेम जैसे पारम्परिक विकल्प भी हैं। फिर भी, आप किसी को भी इ-मेल के जरिये फाइलों को भेज सकते हैं।
ZIP या RAR फ़ाइलों को आप डीकंप्रेस भी कर सकते हैं। अलग अलग फ़ाइल प्रकार के दस्तावेजों के कन्टेन्ट भी एेक्सेस कर सकते हैं। और तो और, WiFi के द्वारा आपके कंप्यूटर में रहे कन्टेन्ट को भी एेक्सेस कर सकते हैं।
उन्नत Android उपयोगकर्ताओं के लिए ES File Explorer एक बहुत ही उपयुक्त उपकरण है, क्योंकि यह आपके अंगुलाग्र पर ढेर सारे संभावनाओं को पेश करता है।
- अगर आपको हमारा यह आर्टिकल आपके काम आया हो या अच्छा लगा हो, तो अपने दोतों में जरुर शेयर करे अगर कई question हो तो comment बोक्स में लिखकर जरुर बताये |
COMMENTS