HINDI GK. VAYUMANDAL KYA HAI.
वायुमंडल की विभिन्न परतो के बारे में जानकारी ):-
GK in Hindi
वायुमंडल की परतें
➡️क्षोभ मंडल
(Troposphere)
(18 km)
1. मौसमी घटनाएं
2. सबसे ज्यादा घनत्व
3. ग्रीन हाउस प्रभाव
➡️समताप मंडल
(Stratosphere)
(18-50 km)
1. ताप समान होता है
2.हवाई जहाज चलते हैं
3. ओजोन परत पाई जाती है
(10 km के बाद)
➡️मध्य मंडल
(Mesophere)
(50-80 km)
1. उल्का पिंडों को पृथ्वी तक नहीं पहुंचने देता
➡️आयन मंडल
(Inosphere)
(80-640 km)
1.रेडियो तरंगे परावर्तित होती है
2.सेटेलाइट इसी परत में होते हैं
➡️बह्यमंडल
(Exosphere)
(640 km)
1. इसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं है
2. हिलियम व हाइड्रोजन गैस पाई जाती है
COMMENTS